महाविद्यालय का उद्देश्य और प्रयोजन महाविद्यालय के ध्येय ध्यावान लभतज्ञानय प्रतिविदित हैं। राज्य शासन ने महाविद्यालय के निम्नलिखित लक्ष्य एवं उद्देश्य निर्धारित किये है:

अ) शैक्षणिक कार्यो के माध्यम से राष्ट्र के सर्वागिण उन्नति के प्रयास करना |

ब) छात्रों की बौद्धिक, नैतिक, सांस्कृतिक एवं शारीरिक प्रगति के लिए सतत् प्रयास करना |

स) आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज एवं युवा वर्ग में चेतना जागृत करना |

द) उच्च शिक्षा के विभिन्न स्तरों एवं संस्थाओं की शिक्षा व्यवस्था के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना ।